केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह कुछ समय पहले गठित भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) के प्रतीक चिह्न (लोगो) एवं वेबसाइट की बृहस्पतिवार को शुरुआत करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
इसके मुताबिक, शाह ‘सहकारी क्षेत्र के माध्यम से उन्नत एवं पारंपरिक बीजों के उत्पादन’ पर आयोजित एक संगोष्ठी में बीबीएसएसएल के सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे।
इस संगोष्ठी में बीबीएसएसएल के उद्देश्यों, प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समितियों (पैक्स) के माध्यम से बीज उत्पादन के महत्व और फसलों की उत्पादकता एवं पोषण में बीजों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा छोटे एवं सीमांत किसानों के उत्थान में सहकारी समितियों की भूमिका पर भी गौर किया जाएगा।
बीबीएसएसएल सहकारी क्षेत्र के माध्यम से बीजों के प्रसंस्करण और विपणन के साथ उन्नत एवं पारंपरिक बीजों के अनुसंधान और उत्पादन के लिए एक प्रमुख संगठन के रूप में कार्य करेगा।
यह देशभर में सहकारी समितियों को बीज के उत्पादन, भंडारण, प्रसंस्करण और पैकेजिंग के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने, लॉजिस्टिक सहयोग देने, गुणवत्ता में सुधार और उत्पादित बीजों के अपेक्षित प्रमाणीकरण और विपणन में सहायता देगा।
बीबीएसएसएल सहकारी समितियों को विभिन्न फसलों और किस्मों के पारंपरिक बीजों के संवर्द्धन और संरक्षण में भी सहायता करेगा।
इस संगोष्ठी में लगभग 2,000 प्रतिभागियों के शिरकत करने की उम्मीद है।
– एजेंसी