मांड्या में ​​30 दिसंबर को होने जा रहे सम्मेलन में शामिल होंगे अमित शाह

मंडया (एजेंसी/वार्ता): कर्नाटक के पुराने मैसूर क्षेत्र में कमल खिलने की कोशिश में लगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 30 दिसंबर को मंडया में एक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह इस सम्मेलन में आएंगे क्योंकि उनके पास पुराने मैसूर में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मंड्या जिले में 5 से 6 निर्वाचन क्षेत्रों को जीतने का मास्टर प्लान है। मनमुल मेगा डेयरी का उद्घाटन 30 दिसंबर को अमित शाह करेंगे।

सरकारी कार्यक्रम के तहत मंडया आ रहे अमित शाह पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे | आलाकमान ने राज्य के नेताओं को निर्देश दिया है कि मांड्या जिले की सात में से कम से कम पांच सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतें | इसको लेकर राज्य के नेताओं ने मंडया जिले को गंभीरता से लिया है |

भाजपा का लक्ष्य मड्या बॉयज कॉलेज मैदान में होने वाले विशाल सम्मेलन के लिए एक लाख लोगों को इकट्ठा करना है। इस अधिवेशन के बाद अमित शाह मड्या में बैठक कर चुनावी रणनीति भी तैयार करेंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: विवादित सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए योजना बना रही महाराष्ट्र सरकार: मंत्री दीपक केसरकर

Leave a Reply