खरीफ फसल सत्र में प्याज की खेती के रकबे में कमी की खबरों के बीच इसके दाम चढ़ने लगे हैं।

अक्टूबर के थोक मुद्रास्फीति आंक़ड़ों के मुताबिक,

सब्जियों और आलू की मुद्रास्फीति में क्रमश 21.04 प्रतिशत और 29.27 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि प्याज की वार्षिक मूल्यवृद्धि दर 62.60 प्रतिशत के उच्चस्तर पर बनी रही।

– एजेंसी