अमेरिका QUAD और AUKUS जैसे संगठनों को हथियार की तरह इस्तेमाल कर चीन को खतरे में डाल रहा?

भारत में हुई SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक में रूस ने चीन का बचाव किया। रक्षा मंत्रियों की बैठक में रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने कहा कि अमेरिका QUAD और AUKUS जैसे संगठनों को हथियार की तरह इस्तेमाल कर चीन को खतरे में डाल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में अपने प्रभाव को बनाए रखने के लिए अमेरिका और उसके साथियों ने वैश्विक सुरक्षा के ढ़ांचे को नुकसान पहुंचाया है।

उन्होंने कहा, अमेरिका और उसके समर्थक एजेंडा के तहत दूसरे देशों को चीन और रूस के खिलाफ भड़का रहे हैं। ताकि जंग हो। उनका असली मकसद रूस को हराना और चीन को धमकियां देना है ताकि वो आराम से दुनिया पर एकाधिकार जमाए रखें।

SCO की बैठक में रूसी रक्षा मंत्री ने यूक्रेन जंग पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को हथियार देने से पूरे यूरोप और दुनिया की स्थिरता चरमरा जाएगी। ऐसा करने से हथियार ब्लैक मार्केट में पहुंच रहे हैं। इससे वो आतंकी संगठनों के हाथ भी लग रहे हैं। भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस के रक्षा मंत्री ने SCO मीटिंग के अलावा अलग से भी भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के देशों के बीच संबंधों पर संतुष्टि जाहिर की।

दोनों ने एक-दूसरे को आगे भी साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिया। दरअसल, भारत भी चीन के खिलाफ बने QUAD संगठन का सदस्य है। रूसी रक्षा मंत्री के बयान के दौरान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री वहां मौजूद थे। शोइगू ने कहा कि नाटो देश अमेरिका के नेतृत्व में एशिया-पैसिफिक में दबदबा बनाना चाहते हैं।

– एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *