तीखा चटपटा खाना किसको पसंद नहीं हरी मिर्च स्वाद में तीखी होती है लेकिन साथ ही ये खाने के स्वाद को भी बढ़ाती है यह अपने तीखेपन के लिए जानी जाती है और इसे खाने का जायका बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है उन्हे वायरल इंफेक्शन हो या जुकाम, खांसी और शारीरिक कमजोरी जैसी समस्या हाे सकती है। अगर हम भी हरी मिर्च का सेवन करते है तो प्रतिरक्षा तंत्र को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। आइए बात करते है हरी मिर्च में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की, इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में फायदेमंद हो सकते है।
हार्ट से संबंधित बीमारियों में भी हरी मिर्च उपयोगी है, इसमें पाया जाने वाला कैप्साइसिन नाम का कंपाउंड हरी मिर्च को तीखा और हेल्थ के लिए लाभकारी बनाता है, हृदय रोगों से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के लिए और हृदय को सुरक्षा देने के लिए फायदेमंद हो सकता है।
मधुमेह रोगियों के लिए भी हरी मिर्च फायदेमंद है इसके सेवन से कैप्साइसिन नमक पदार्थ मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक है। इस कंपाउंड में एंटी डायबीटीक गुण भी पाए जाते है।
हरी मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते है जो की ऑक्सीकरण की प्रक्रिया को रोकते है। जिस कारण ये हमारे स्किन के लिए भी लाभदायक होते है। हमारे पाचन तंत्र को सुचारू रूप से काम करने में भी सहायता करता है। कैप्साइसिन नामक कंपाउंड वजन को नियंत्रित करने में भी लाभदायक है।
मिर्च में बीटा कैरोटीन नामक एक कंपाउंड होता है जो हमारी आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें ल्यूटीन और कैप्साइसिन नामक कंपाउंड पाए जाते है। ये सभी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक तत्व होते है।
यह भी पढ़ें: