तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में रोल ऑफ मेन्टल हैल्थ नर्सेज पर एल्युमिनाई टॉक

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एल्युमिनाई श्री अर्नेस्ट लमूएल ने कहा, मानसिक स्वास्थ्य नर्सों की भी हैल्थ सेक्टर में अहम भूमिका है। वे मानसिक स्वास्थ्य से ग्रस्त रोगियों की देखभाल करती हैं। वे अस्पतालों, स्वतंत्र प्रथाओं, क्लीनिकों, सैन्य अड्डों, जेलों, मनोरोग, मनोवैज्ञानिक प्रथाओं और सुधार सुविधाओं सरीखे सरकारी सिस्टम में कार्य करते हैं। वे आपदा राहत और मानवीय देखभाल सिस्टम में भी अपनी सेवाएं देते हैं। मानसिक स्वास्थ्य नर्सों की जिम्मेदारी रोगी के मानसिक स्वास्थ्य का आकलन और मूल्यांकन करना, उपचार योजनाओं में सहायता करना, रोगी के स्वाथ्य रिकॉर्ड तैयार करना, रोगी और उसके परिजनों के साथ संवाद करना आदि शामिल हैं।

श्री लमूएल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एल्युमिनाई मेंटरशिप प्रोग्राम- एल्युमिनाई टॉंक- रोल ऑफ मेन्टल हैल्थ नर्सेज इन हैल्थकेयर पर बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। एल्युमिनाई श्री अर्नेस्ट लमूएल वर्तमान में यश राज कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिक इंस्ट्रक्टर(एक्स) कैथरीन हॉस्पिटल एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग, कानपुर में कार्यरत हैं। इससे पहले ज्वाइंट रजिस्ट्रार, एआरसी प्रो. निखिल रस्तोगी, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शंखनाद किया। अंत में स्टुडेंट्स ने एल्युमिनाई से सवाल भी पूछे।

एल्युमनाई श्री अर्नेस्ट लमूएल ने कहा,  वर्तमान में छात्र बेहतर नर्सिंग विशेषज्ञ बन सकते हैं। कॉरपोरेट और सरकारी निकायों में समान रूप से नर्सिंग विशेषज्ञों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग का मतलब है कि आपका करियर स्वर्णिम है। नर्सिंग विशेषज्ञ के रूप में आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। ज्वाइंट रजिस्ट्रार, एआरसी प्रो. निखिल रस्तोगी कहते हैं, हम गौरवान्वित हैं- हमारी यूनिवर्सिटी से अद्भुत भूतपूर्व विद्यार्थी निकले हैं, जो कॉर्पोरेट जगत में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहे हैं।

एल्युमिनाई रिलेशन्स सेल में विद्यार्थियों और शिक्षकों की एक समर्पित टीम है, जो संस्थान और इसके तेजी से बढ़ रहे एल्युमनी नेटवर्क के बीच अटूट संबंध बनाने के लिए कार्य कर रही हैं। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने सभी मुख्य वक्ता समेत सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रो. रामनिवास, एल्युमिनाई कोऑर्डिनेटर्स श्री गौरव कुमार, मो. नफीस, श्रीमती कमलदीप कौर, श्री ऋषभ जैन, श्री रोहित जैन के संग-संग नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply