मजेदार जोक्स: अल्लाह ने तुम्हें 2 आँखे दी हैं

पप्पू : अल्लाह ने तुम्हें 2 आँखे दी हैं,
चावल से पत्थर नही निकाल सकती?
पत्नी : अल्लाह ने तुम्हे 32 दांत दिए है,
2-4 पत्थर नही चबा सकते?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अर्ज है: रोज रोज वजन
नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है जिंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर ३ किलो से
शुरू करना है !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

थप्पड मारने पर नाराज वाईफ
से हसबंड बोला:
“आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है.”
वाईफ ने हसबंड को 2 थप्पड मारे और
बोली “आप क्या समझते है मै आपसे प्यार नही करती”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 5 के बाद क्या आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *