बंगलादेश में बीएनपी के सभी सात सांसदों ने दिया इस्तीफा

ढाका (एजेंसी/वार्ता): बंगलादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के सभी सात सांसदों ने देश की राष्ट्रीय संसद से इस्तीफा दे दिया है। सांसदों ने शनिवार को ढाका के गोलाबाग में एक रैली में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुसार उन्होंने पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के निर्देश पर इस्तीफा भेजा है। देश की 350 सीटों वाली संसद में बीएनपी के सात सांसद उकील अब्दुस सत्तार, हारुन-ओर राशिद, जीएम सिराज, अमीनुल इस्लाम, जहीदुर रहमान, मुशर्रफ हुसैन और रुमिन फरहाना ने इस्तीफा सौंपा है। श्री हारून फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर भेज दिया है और अन्य छह ने इस्तीफा सौंप दिया। श्री हारून ने ऑस्ट्रेलिया से मोबाइल फोन पर ‘यूनीवार्ता’ से इस खबर की पुष्टि की है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बंगलादेश में बीएनपी की संभागीय जन रैली

Leave a Reply