युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्ग गहलोत सरकार से परेशान-बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह

जोधपुर (एजेंसी/वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके कुशासन, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, वादा खिलाफी, माफियाराज एवं अराजकता से आमजन परेशान है। सिंह आज यहां जन आक्रोश यात्रा के मौके पर पुराना भाजपा कार्यालय के समीप नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चार साल पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर देने का किसानों से वादा किया था लेकिन अभी तक किसानों का कर्जा माफ हुआ और किसान आत्महत्या कर रहे है, उनकी जमीन नीलाम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के साथ भी धोखा किया गया है। कांग्रेस सरकार ने अपनी घोषणा में युवाओं को साढ़े तीन हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है, इससे युवा वर्ग में भारी असंतोष एवं आक्रोश हैं। प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले भी बढ़ते जा रहे है और महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि संत 551 दिन धरने पर बैठे हुए थे कि 84 कोस परिक्रमा के पर्वत को बचाया जाए, गहलोत सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो संत को आत्महत्या करनी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। मुख्यमंत्री के नाक के नीचे उनके मंत्री, अफसर रिश्वतखोरी कर रहे है। बजरी माफिया, भू माफिया, सैंड माफिया, गुंडाराज चल रहा हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे है।

सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस जन आक्रोश यात्रा द्वारा एक एक घर में जाएं और पत्रक सभी को दे कर आएं एवं जनता से उनकी समस्याएं भी भरवाएं। उन्होनें कहा कि हमारी शिकायत पेटीयां भरती जा रही है ओर ये सब शिकायत इकट्ठी करके सचिवालय में ट्रक के माध्यम से भेजी जायेगी और आह्वान किया जायेगा कि ये राजस्थान की जनता की शिकायतें है, इन शिकायतों को तीन महीने में दूर करो, नहीं तो राजधानी जयपुर में इतना बड़ा आन्दोलन होगा कि मुख्यमंत्री एक दिन भी अपनी कुर्सी पर नहीं बैठ पायेंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: दुनिया के लिए कौतुहल और आश्चर्य का केंद्र है भारत: योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *