ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग: दिल्ली और चंडीगढ़ को मिली जीत

लखनऊ (एजेंसी/वार्ता): नीरज (नाबाद 115) के आतिशी शतक और रुपेश (तीन विकेट) की गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली इलेवन ने ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग 2022-23 के पहले दिन शुक्रवार को खेले गए उद्घाटन मैच में कानपुर इलेवन को 128 रन से रौंद दिया। दिन के दूसरे मैच में चंडीगढ़ ने प्रयागराज को छह विकेट से पराजित किया। खराब मौसम के कारण दोनों लीग मैच 15-15 ओवर के खेले गए।

गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाये। नीरज ने एक छोर पर खड़े रहकर 57 गेंदों पर 13 चौके व 6 छक्के से नाबाद 115 रन बनाये। कानपुर इलेवन से प्रशांत, आलोक अवस्थी व मनीष पाल को एक-एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में कानपुर इलेवन 12.1 ओवर में 58 रन पर सिमट गया।

दिल्ली इलेवन से रुपेश को तीन विकेट की सफलता मिली, उन्होंने अपने स्पैल में तीन ओवर में एक मैडन के साथ 28 रन दिए थे। इसके अलावा सतेन्द्र मिश्रा व संजय भाई को दो-दो विकेट और जयंत, अभिजीत और रहीस सैफी को एक-एक विकेट की सफलता मिली। दिन के दूसरे मैच में चंडीगढ़ इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच गुरमीत सिंह वल्टोहा (दो विकेट, नाबाद 38 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत प्रयागराज इलेवन को छह विकेट से हराया।

प्रयागराज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 91 रन बनाये। जवाब में चंडीगढ़ इलेवन ने 13.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 95 रन बना लिए।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ में खरीदा

Leave a Reply