Alia Bhatt की ननद और बहन में हुआ था भयंकर झगड़ा, एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा कई सालों तक

आलिया भट्ट और रणबीर कर बॉलीवुड के सबसे प्यार रियल लाइफ कपल में से एक हैं. हाल ही में ये जोड़ी एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं और ये अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. वैसे बता दें कि हैप्पी मैरिड कपल आलिया और रणबीर की बहनों में 36 का आंकड़ा रहता था.

पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर में क्यों हुई थी लड़ाई
दरअसल पूजा भटट् और करिश्मा कपूर में उस दौरान काफी कॉम्पटीशन भी था. ये भी इन दोनों के बीच खटास की वजह थी. वहीं बताया जाता है कि जब करिश्मा कपूर के पैरेंट्स बबीता और रणधीर कपूर अलग रहने लगे थे तब पूजा भट्ट ने उनके बरे में ऐसा कुछ कह दिया था जिससे करिश्मा कपूर नाराज हो गई थीं.

स्टारडस्ट को दिए एक पुराने इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने कहा था, “ आप बताएं, मेरी गलती क्या थी? पूजा भट्ट ने मेरी मां के बारे में काफी कुछ गलत कथा और मैंने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. उसे ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था.” इस दौरान कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की थी.

भट्ट और कपूर परिवार में हैं अच्छे रिेलेशनशिप
वैसे अब करिश्मा कपूर और पूजा भटट् का झ़गड़ा बीते जमाने की बात हो गया है और अब सब कुछ बदल गया है. फिलहाल कपूर और भटट् फैमिली में अच्छे रिलेशनशिप हैं और अक्सर दोनों परिवार कई मौकों पर साथ नजर आते हैं. इसकी वजह ये है कि आलिया भट्ट अब कपूर फैमिली की बहू बन चुकी हैं और वे करिश्मा कपूर की भाभी हैं. ऐसे में दोनों फैमिली काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

यह भी पढे –

काली मिर्च के फायदों के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे इनका इस्तेमाल करेंगे कि आपकी स्किन के लिए भी अच्छी हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *