मां बनने के 4 महीने बाद ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग पर जमकर नाचीं आलिया भट्ट

हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें आलिया भट्ट का नाम हमेशा शामिल रहेगा. अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए आलिया भट्ट काफी जानी जाती हैं. बीता साल आलिया भट्ट के लिए काफी लकी साबित हुआ. पिछले साल आलिया ने फिल्म ‘आर आर आर’ से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया और उनकी ये पहली साउथ फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आलिया भट्ट का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि व्हाइट कलर की साड़ी में आलिया स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं. आलिया भट्ट के डांस स्टेप से आप ये अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस आलिया अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आर आर आर से ऑस्कर 2023 नॉमिनेटेड सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं.

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की तरह ही आलिया भट्ट हूबहू ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग के सिग्नेचर स्टेप को कॉपी करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का ये लेटेस्ट वीडियो बढ़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. आलिया के फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

बीते साल ‘ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी और आर आर आर’ जैसी शानदार फिल्में देनी वालीं आलिया भट्ट की अगली फिल्म का इंतजार हर किसी को है. आलिया की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है.’ इस फिल्म में आलिया भट्ट सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. आलिया भट्ट की ये फिल्म 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी.

यह भी पढे –

जानिए,सुबह-सुबह चाय के साथ कभी न खाएं बिस्किट, शरीर को लग सकती हैं ये बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *