‘तू झूठी मैं मक्कार’ की टीम को Alia Bhatt ने दी बधाई

हिंदी सिनेमा की लेटेस्ट रिलीज ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. जिसके चलते ‘तू झूठी मैं मक्कार’ कामयाबी की पटरी पर सरपट दौड़ रही है. आलम ये है कि सुपरस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है. इस बीच रणबीर कपूर की वाइफ और बी टाउन की सुपरस्टार आलिया भट्ट ने भी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ सफलता को देखते हुए फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है.

रविवार को आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में आलिया ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की प्रिटेंट टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं. जिससे ये अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि आलिया अपने पति और सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. इसकी तस्वीर के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘फिल्मों के लिए ऐसा लव- लेय समय जरूरी है.

इस तरह से फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कामयाबी को मद्देनजर रखते हुए आलिया भट्ट ने पूरी टीम को बधाई दी है. ये लाजिमी भी है कि क्योंकि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को तमाम फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं ऑडियंस भी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के जरिए एक बार फिर से दर्शकों के दिलों को आसानी से जीत लिया है. जिसका साफ असर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिख रहा है. रिलीज के महज 4 दिनों में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 53.16 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर डाला है. लेकिन जिस तरीके से ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता कि इस फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में और भी आगे बढ़ेगी.

यह भी पढे –

कद्दू के बीज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं इनमें कई जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *