अली फजल शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए थें.वहीं एक्टर बहुत जल्द अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu)की आने वाली फिल्म ”मेट्रो..इन दिनों” (Metro…In Din) की शूटिंग के लिए बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटपॉर्म के फेमस एक्टर अली फजल (Ali Fazal)नए साल में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के साथ काम काम शुरू करेंगे.

फिल्म में अहम किरदार में एक्टर अली फजल के अलावा आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur). एक्ट्रेस सारा अली खान, एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) नीना गुप्ता (Neena Gupta)और एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher)नजर आएंगे.

सूत्रों के मुताबीक. “फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu)एक सीक्वेल पर काफी समय से प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन और माहामारी के बीच उनको इस फिल्म का ख्याल आया और उन्होंने इसके बारे में सोचा. इसके बाद उन्होंने स्किप्ट पर काम शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कास्टिंग को लेकर भी तलाश करना शुरू कर दी थी.”

कैसी होगी फिल्म की कहानी?
”अगर हम अनुराग दा के डायरेक्टिंग की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘लूडो’ में चार लोगों की अलग अलग कहानी को बेहद खूबसूरती से एक साथ जोड़कर फिल्म दिखाई थी. जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी. एक बार फिर से अनुराग दा इसी तरह से इस फिल्म में भी वो कुछ शानदार दिखाने को पूरी तरीके से तैयार हैं.”

लाइफ इन ए मेट्रो पार्ट वन में इन सितारों ने किया था काम
गौरतलब है कि. फिल्म का पहला पार्ट ”लाइफ इन ए मेट्रो” (Life in a Metro 2007) में रिलीज हुई थी. जिसमें एक्टर धमेंद्र. नफीसा अली (Nafisa Ali).शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty). के के मेनन (Kay Kay Menon). इरफान खान (Irrfan Khan). कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma). कंगना रनौत (Kangana Ranaut)के अलावा कई और सितारे शामिल थे.

यह भी पढे –

त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखना है तो गेंदे के फूल का बस इस तरह करें इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *