मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई Akshay Kumar की ‘सेल्फी’

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं. एक्टर को अपनी इस साल की पहली रिलीज ‘सेल्फी’ से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया है. फिल्म को बेहद खराब ओपनिंग मिली और वीकेंड पर भी ‘सेल्फी’ को थिएटर में ऑडियंस नसीब नहीं हुई.

‘सेल्फी’ सिनेमाघरों में 24 फरवरी को रिलीज हुई थी. राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म का टिकट खिड़की पर हाल काफी बुरा हो चुका है और ‘सेल्फी’ अब हांफ रही है. वहीं फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो

‘सेल्फी’ की ओपनिंग बेहद खराब रही और इसने पहले दिन महज 2.55 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में मामूली इजाफा हुआ और फिल्म का बिजनेस 3.80 करोड़ रुपये था. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 3.90 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. अब ‘सेल्फी’ के मंडे टेस्ट का रिजल्ट आ गया है और इसमें फिल्म पूरी तरह फेल हुई है.

सैकलिन की रिपोर्ट के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘सेल्फी’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को महज 1.60 करोड़ करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 11.90 करोड़ रुपये हो गया है. अक्षय और इमरान हाशमी जैसी बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म का ये कलेक्शन बेहद चौंकाने वाला है.

बता दें कि ‘सेल्फी’ पृथ्वीराज और सूरज वेंजरमूडु स्टारर मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक सुपर स्टार विजय कुमार का रोल प्ले किया है जबकि इमरान हाशमी ने आरटीओ ऑफिसर का किरदार निभाया है जो सुपरफैन भी है.

यह भी पढे –

जानिए,सुबह-सुबह चाय के साथ कभी न खाएं बिस्किट, शरीर को लग सकती हैं ये बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *