अक्षय कुमार की फिल्म फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब सुस्त पड़ गई है,जानिए

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. सनी देओल की गदर 2 की आंधी के आगे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड मजबूत बनाए हुए इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है, हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है. चलिए जानते हैं रिलीज के 13वें दिन ‘ओएमजी 2’ कितना कारोबार कर सकती है.

‘ओएमजी 2’ रिलीज के 13वें दिन कितने करोड़ कमा सकती है?
‘ओएमजी 2’ को पहले दिन से ही गदर 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है.वहीं इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट भी मिला है. बावजूद इसके ‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. हालांकि दूसरे हफ्ते में हर दिन फिल्म की कमाई घटती जा रही है. दूसरे सोमवार को ‘ओएमजी 2’ की कमाई में 68.91 फीसदी की गिरावट आई और इसने 3.75 करोड़ रुपयों का कारोबार किया. वहीं दूसरे मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में 14.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसने 3.2 करोड़ रुपये कमाए. अब ‘ओएमजी 2’ की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के अनुमानित आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 3 करोड़ रुपये कमा सकती है.
जिसके बाद अक्षय कुमार की इस फिल्म की 13 दिनों की कुल कमाई 123.62 करोड़ रुपये हो जाएगी.
150 करोड़ के कल्ब में शामिल हो पाएगी ओएमजी 2?
अमित राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओएमजी 2 की कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है. ऐसे में अब इसके 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने में पसीने छूट रहे हैं. वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार देखकर इसका 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या इस वीकेंड पर ये फिल्म इस माइल स्टोन को पार कर पाती है या नहीं?

यह भी पढे –

कहीं ब्रेस्टफीडिंग को लेकर आप भी तो नहीं करते इन मिथकों पर यकीन, जानिए

Leave a Reply