Akshay Kumar ने ‘निर्भया केस’ के बाद 90 हजार महिलाओं को फ्री में सिखाया ‘मार्शल आर्ट्स’

साल 2012 का ‘निर्भया कांड’ को कौन भूल सकता है. इस रेप केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इससे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी दहल गए थे और उन्होंने महिलाओं की सेफ्टी के लिए अहम कदम उठाने का फैसला कर लिया था. हाल ही में, अक्षय कुमार ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में खुलासा किया कि उन्होंने ‘निर्भया कांड’ के बाद कई महिलाओं को सुरक्षित रहने के गुण सिखाए हैं.

बी-टाउन के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) केबीसी 14 (KBC 14) के फिनाले वीक में पहुंचे थे. जैसा कि आप जानते हैं कि अक्षय कुमार एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र में मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया था और उन्हें ताइक्वांडो, कराटे और मय थाई में महारथ हासिल है. इसी दम पर अक्षय कुमार ने निर्णय लिया था कि वह महिलाओं को आत्म सुरक्षित करने के लिए उन्हें मार्शल आर्ट्स सिखाएंगे.

अक्षय कुमार ने केबीसी 14 में बताया कि जब ‘निर्भया कांड’ हुआ था तो इसके एक साल बाद उन्होंने महिलाओं को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया था. एक्टर ने कहा, “2012 में निर्भया केस होने के बाद मैंने 2013 से महिलाओं को सेल्फ डिफेंस क्लास देना शुरू कर दिया था. आज मैं अपनी जिंदगी में जहां भी खड़ा हूं, उसकी वजह एक्टिंग नहीं बल्कि मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस और डिसप्लिन है. इसलिए मैंने भारत के कई जगहों पर सेल्फ डिफेंस क्लासेस शुरू किए.”

अक्षय कुमार अब तक 90 हजार महिलाओं को आत्म सुरक्षा या सेल्फ डिफेंस के गुण सिखा चुके हैं. एक्टर ने कहा, “इस मुहिम को 10 साल हो गए हैं और अभी तक हमने फ्री में 90 हजार महिलाओं को मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित किया है.” अक्षय कुमार ने बताया कि वह कई सालों तक थाईलैंड में भी मार्शल आर्ट्स सिखा चुके हैं. वह एक्टिंग करने से पहले मार्शल आर्ट्स के टीचर हुआ करते थे.

यह भी पढे –

रोजाना खाएं भीगे हुए खजूर, दूर होंगी शरीर की ये परेशानियां

Leave a Reply