बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर अपनी दरियादिली दान के कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ वक्त पहले अक्षय ने मुंबई के हाजी अली दरगाह के लिए 1.21 करोड़ रुपये डोनेट किए थे. इस बार खिलाड़ी कुमार ने अयोध्या के बंदरों के लिए अपनी खजाने की पेटी खोली है. अक्षय कुमार ने हनुमान की वानर सेना के लिए एक करोड़ रुपये दान किए हैं.
अयोध्या में हजारों लाखों बंदर हैं. उन्हें रोज़ खाना मिल सके इस मकसद के साथ अक्षय कुमार मदद के लिए आगे आए हैं. जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज का अंजन्या सेवा ट्रस्ट अयोध्या में बंदरों के खाने पीने का इंतज़ाम का काम करता है. वो जब अक्षय कुमार के पास पहुंचे और इस पवित्र कार्य के बारे में बताया तो अक्षय ने डोनेशन करने का फैसला किया. डोनेशन के अलावा अक्षय कुमार ने ट्रस्ट से ये भी कहा कि वो हर संभव मदद करेंगे.
इस संस्था की फाउंडर ट्रस्टी प्रिया गुप्ता ने कहा, “मैं हमेशा से अक्षय कुमार को एक नेक दिल इंसान समझती हूं, चाहे वो उनका स्टाफ हो, क्रू हो या को-एक्टर्स, वो सबके साथ अच्छे हैं. उन्होंने सिर्फ डोनेशन ही नहीं दिया बल्कि अपने माता-पिता अरुणा भाटिया और हरी ओम और अपने ससुर राजेश खन्ना के नाम पर सेवा की बात भी कही. वो सिर्फ डोनेशन ही नहीं करते बल्कि वो देश के एक अच्छे नागरिक भी हैं.”
उन्होंने कहा, “वो अयोध्या के लोगों और अयोध्या शहर को लेकर भी फिक्रमंद दिखे. इसलिए हम इस बात का खयाल रखेंगे कि बंदरों को खाना खिलाते समय किसी भी नागरिक को किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए और अयोध्या की गलियों में खाना खिलाने की वजह से किसी तरह की गंदगी भी ना हो.”
अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिलहाल अपनी अगली फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि अक्षय फिल्म में लीड रोल में नहीं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल अहम होने वाला है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम रोल में हैं.