मोहरा से मुकम्मल हुई थी Akshay Kumar और Raveena की मोहब्बत

वह खिलाड़ी हैं और हसीनाओं के दिल से खेलना उनका शगल रहा, लेकिन एक हसीना ऐसी भी थी, जिससे उनका रिश्ता शादी की दहलीज तक पहुंचा था, लेकिन रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया. बात हो रही है अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी की, लेकिन उनके बीच अलगाव की ऐसी रेखा खिंची कि दोनों हमेशा-हमेशा के लिए नदी के दो किनारे बन गए. आइए जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार और मस्त-मस्त गर्ल एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने के बाद भी एक-दूसरे के क्यों नहीं बन पाए?

मोहरा ने मुकम्मल की थी मोहब्बत

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की मोहब्बत उस दौर में शुरू हुई थी, जब मोहरा फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने उन्हें ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ कहा था. बस रवीना ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर इस कदर झूमकर डांस किया कि पानी ने उनके दिल में मोहब्बत की आग लगा दी. वहीं, अक्षय को भी ‘न कजरे की धार, न मोतियों के हार और न कोई किया श्रृंगार’ बिन भी रवीना दुनिया की तमाम हसीनाओं में सबसे बेहतरीन लगने लगीं. बस इसके बाद दोनों के इश्क के किस्से हर किसी की जुबां आ गए. यह कपल भी अपनी मोहब्बत की दास्तां से हर किसी का दिल जलाने में कतई पीछे नहीं रहा, क्योंकि दोनों अक्सर सड़कों पर ही एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आने लगे.

अक्षय की इस शर्त के लिए भी तैयार थीं रवीना

फिल्म में काम करते-करते अक्षय ने रवीना से बड़ा वादा किया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही दोनों शादी कर लेंगे. कई रिपोर्ट्स में तो यह दावा भी किया जाता है कि दोनों ने मंदिर में सगाई भी कर ली थी. उस दौरान अक्षय कुमार ने रवीना के सामने शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी. दिल के हाथों मजबूर रवीना इसके लिए भी तैयार हो गई थीं. उस बीच अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज हुई और इस फिल्म ने अक्षय-रवीना के रिश्ते की रेखा ही बदल दी.

इस वजह से टूट गया अक्षय-रवीना का रिश्ता

कहा जाता है कि खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म रिलीज होने के बाद एक पार्टी की गई, जिसमें रवीना टंडन भी शरीक हुई थीं. दावा किया जाता है कि उस पार्टी में अक्षय कुमार का पूरा ध्यान रेखा की तरफ था और दोनों देर रात तक पार्टी करते रहे थे. यह बात रवीना टंडन को नागवार गुजरी. कहा जाता है कि पार्टी की यह रात अक्षय और रवीना की मोहब्बत को इतने गहरे अंधेरे में ले गई कि उनका ब्रेकअप हो गया. अक्षय कुमार का साथ छोड़ने के बाद 22 फरवरी 2004 के दिन रवीना टंडन ने कारोबारी अनिल थडानी को अपना हमसफर बना लिया.

यह भी पढे –

किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं, तो इन चीजों को खाने की कभी न करें गलती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *