Akshara Singh को मिली देरी से पहुंचने की सजा, बीच इवेंट में कुर्सियां तोड़ लोगों ने निकाला गुस्सा

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए कई स्टेज शो करती नजर आती हैं. अक्षरा सिंह के चाहने वाले उनके इन स्टेज शो का इंतजार साल भर करते हैं और जैसे ही उनको अक्षरा के शो के टिकट मिलती है तो वो खुशी से झूम उठते हैं. आपने अक्सर अक्षरा सिंह के स्टेज शो से जुड़े कई किस्से सुने होंगे. कई बार स्टेज शो में अक्षरा सिंह पर बेशुमार प्यार की बारिश हुई है तो कई बार उन्हें देख लाखों की भीड़ बेकाबू हुई है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ भीड़ बेकाबू हुई लेकिन वजह रही लोगों का गुस्सा…

दरअसल अक्षरा सिंह अपने हालिया इवेंट में किसी कारणवश देरी से पहुंची. लेकिन एक्ट्रेस का इंतजार करते-करते लोग आग बबूला हो गए और बीच में ही उन्होंने कुर्सियां तोड़ना और पंडाल तोड़ना शुरू कर दिया. अक्षरा सिंह को झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में परफॉर्म करना था.

मुख्यमंत्री की एंट्री से पहले अक्षरा सिंह को अपनी यह परफॉर्म शुरू करनी थी लेकिन देरी से पहुंचने की वजह से यह कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाया जिसकी वजह से उन्हें मुख्यमंत्री के जाने के बाद यह कार्यक्रम शुरू करना पड़ा.

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के जाने के बाद शुरू करने को लेकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. नौबत यहां तक आ गई की लोगों की भीड़ को संभालने के लिए अक्षरा सिंह के इस इवेंट में पुलिस को लाठी चार्ज तक करनी पड़ी थी. इवेंट में मची भगदड़ के बीच अक्षरा सिंह को बड़ी मुश्किल से निकाला गया. यूं तो आपने अक्षरा सिंह के स्टेज शो के कई वीडियोस देखे होंगे जहां पर लोग अक्सर बदतमीजी करते नजर आते हैं

यह भी पढे –

सर्दी में सॉफ्ट स्किन के लिए बड़े काम का है ये देसी मॉइश्चराइजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *