Akanksha Dubey की सुसाइड से सदमे में है Akshara Singh,जानिए

भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए रविवार का दिन बेहद बुरा साबित हुआ है. इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे पर लटक कर मौत को लगे लगाया लिया है. आकांक्षा दुबे की सुसाइड से हर कोई हताश और हैरान है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने आकांक्षा दुबे की मौत पर शोक जताया है. साथ ही आकांक्षा की आत्महत्या पर अक्षरा ने अपना रिएक्शन भी दिया है.

आकांक्षा दुबे की मौत की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर भोजपुरी सिनेमा के तमाम कलाकारों के रिएक्शन आने शुरू हो गए. इस बीच इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने रविवार शाम को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. अक्षरा के इस इंस्टा पोस्ट में आकांक्षा दुबे और उनकी मां की तस्वीर शामिल हैं.

‘क्या लिखूं क्या कहूं अब तक समझ नहीं आ रहा. कल का तुम्हारा मैसेज कहां हो दीदी वाराणसी में, मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि ये वही एक बहादुर लड़की है. जिसने अपने माता-पिता को उम्मीद, एक बेहतर जिदंगी देने की सोच रखी थी. लड़कियों अब भी वक्त है जागो और कुछ भी गलत करने से पहले एक बार अपने माता-पिता के बारे में जरूर सोचो.’

बताया जा रहा है कि अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को लेकर आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ होटल में ठहरी हुईं थी. लेकिन अचानक से ऐसा क्या हुआ कि रविवार सुबह आकांक्षा दुबे का शव उनके होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया. सुसाइड से एक रात पहले शनिवार को आकांक्षा ने एक इंस्टाग्राम लाइव भी किया, जिसमें वह रोती हुईं नजर आईं थी. इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि कोई बड़ी वजह रही होगी जो भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपनी जिदंगी दांव पर लगा दी.

यह भी पढे –

कंगना रनौत की ‘चेतावनी’ के बाद दिलजीत दोसांझ ने भी तोड़ी चुप्पी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *