अक्षर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की

दुबई (एजेंसी/वार्ता): भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की मदद से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार अक्षर 10 पायदान चढ़कर 655 रेटिंग पॉइंट के साथ 18वें नंबर पर आ गये हैं। यह अक्षर के करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग व रैंकिंग है, जबकि वह शीर्ष 20 में भी पहली बार आये हैं।

अक्षर के साथी कुलदीप यादव ने भी पहले टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन के दम पर गेंदबाजों की रैंकिंग में 49वां स्थान हासिल कर लिया। कुलदीप ने पहली पारी में बल्ले से 40 रन का योगदान देने के बाद मैच में कुल आठ विकेट लिये थे, जबकि अक्षर ने कुल पांच विकेट लेकर भारत की 188 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसी बीच, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म स्टीव स्मिथ को पछाड़कर बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गये हैं।

बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 78 और 54 रन बनाये, हालांकि उनकी टीम मैच और सीरीज दोनों हार गयी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: कैलिफोर्निया में 6.4 तीव्रता के भूकंप में दो लोगों की मौत

Leave a Reply