अजय देवगन की ‘Bholaa’ को रविवार की छुट्टी का मिला फायदा, चौथे दिन हुई शानदार कमाई,जानिए

रामनवमी की मौके पर रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ फुल ऑन एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. इस फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही थी. हालांकि रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई. लेकिन वीकेंड पर ‘भोला’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी और इसी के साथ फिल्म की कमाई में भी जबरदस्त उछाल आया है. चलिए यहां जानते हैं ‘भोला’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है?

अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर सक्सेसफुल रही थी. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं अब अजय देवगन ‘भोला’ के साथ सिनेमाघरों में पहुंचे हैं. इस फिल्म को भी ऑडियंस पसंद कर रही है. कमाई की बात करें तो शुक्रवार को महज 7.4 करोड़ बटोरने वाली ‘भोला’ ने वीकेंड पर जबरदस्त उछाल लेते हुए अच्छा कलेक्शन कर लिया. फिल्म ने शनिवार को 12.10 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब ‘भोला’ की चौथे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भोला’ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 14.00 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है.

बता दे कि ‘पठान’ के बाद ‘भोला’ साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है. ‘पठान’ ने जहां रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे तो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं ‘भोला’ ने पहले दिन 11.2 करोड़ का बिजनेस किया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भोला’ ने वीकेंड पर अच्छी प्रोग्रेस की है और मल्टीप्लेक्स की तुलना में छोटे सेंटर में बेहतर परफॉर्म किया है.

‘भोला’ साउथ की सुपर सक्सेसफुल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है. अजय देवगन ने ‘भोला’ का डायरेक्ट किया है. इससे पहले इससे पहले उन्होंने ‘यू मी और हम’, ‘शिवाय’ और ‘रनवे 34’ को डायरेक्ट किया था. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘भोला’ में अजय देवगन और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव और कई अन्य कलाकार हैं.

यह भी पढे –

जानिए,तिल का तेल स्वाद ही नहीं आपकी सेहत का भी रखता है ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *