राहत-बचाव अभियानों से संबंधित कौशल का प्रदर्शन करेंगे वायु सेना के जांबाज

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): वायु सेना के जांबाज अगले सप्ताह वार्षिक संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास ‘ समन्वय 2022’ में राहत और बचाव अभियानों में अपने कौशल का परिचय देंगे। इस अभ्यास का आयोजन आगामी 28 से 30 नवम्बर तक आगरा वायु सेना स्टेशन में किया जा रहा है और इसमें आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेन्सियों के साथ साथ आसियान देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभ्यास के दौरान क्षमता प्रदर्शन कार्यक्रमों में 29 नवम्बर को मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। अभ्यास का उद्देश्य संस्थागत आपदा प्रबंधन संरचनाओं तथा आकस्मिक उपायों के प्रभाव का आकलन करना है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन पर एक संगोष्ठी के आयोजन के साथ साथ एक ‘बहुपक्षीय एजेंसी अभ्‍यास’ भी किया जायेगा।

अभ्यास में नागरिक प्रशासन, सशस्त्र बल, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल , रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, सीमा सड़क संगठन और मौसम विभाग आदि एजेन्सियों की हिस्सेदारी रहेगी। इससे इन एजेन्सियों के बीच परस्पर तालमेल भी बढेगा।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: 200 करोड़ रुपये का धनशोधन मामला: 12 दिसंबर को होगी जैकलीन मामले की सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *