पठान की रिलीज के बाद शाहरुख खान पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए बोले ‘हम किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहते थे..’

पठान की रिलीज के बाद शाहरुख खान पहली बार लोगों के सामने आए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दिया और फिल्म को लेकर अपनी बात रखी. पठान की रिलीज से पहले कई विवाद हुए, जो जग जाहिर है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख ने कहा, “मैंने सत्ता में बैठे लोगों से बात कर सुनिश्चित किया कि यह फिल्म हर जगह शांति के साथ रिलीज हो. यही मेरी चिंता थी. फिल्में बड़ी बात नहीं हैं, मनोरंजन ही तो है… सब आसानी से होना चाहिए… यह हुआ भी.

शाहरुख खान ने कहा, “फिल्म को लेकर हुए विवादों पर हम आपस में बात करते थे, लेकिन हम तीनों ने मीडिया से कभी बात नहीं की. कोरोना महामारी के दौरान हमने फिल्म की शूटिंग की और कड़ी मेहनत की. फिल्म को मिली सफलता ने विवाद का दुख कम कर दिया.

पठान की रिलीज के बाद पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने कहा, “यह एक ऐसा तजुर्बा है जिसमें अभी झांक कर देकना चाहिए. शायद हम ऊपरवाले के प्रति अधिक आभारी होंगे. कई बार हमें लोगों को फोन करना पड़ता था कि वे फिल्म को आसानी से रिलीज करें और उन्होंने ऐसा ही किया. मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों. मुझे यकीन है कि फिल्म देखने के दौरान मेरे कुछ दोस्त बहुत उत्साहित हो गए होंगे और एक या दो कुर्सी तोड़ दी होगी. लेकिन इंटेन्शन यह है कि उन्हें फिल्म देखकर सिर्फ खुशी महसूस हो.

शाहरुख खान प्रेस कॉन्फ्रेंस जाते वक्त कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि जो भी फिल्म बनाते है, चाहे जिस भाषा में बनाए, सबका मकसद है कि हम अपने किरदारों से लोगों को खुश करूं. हमारा मकसद कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं. हम अमर (दीपिका) अकबर (शाहरुख) एंथनी (जॉन) है. हम हर तबके, समुदाय, धर्म के लोगों को फिल्म बनाते हैं, प्यार और खुशियां बांटने के लिए ‘पठान’ का मतलब यही है.”

यह भी पढे –

जानिए ,सफेद चावल खाकर भी नहीं बढ़ेगा वजन, बस चावल बनाते वक्त इन बातो का रखें ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *