पहले शो के बाद दर्शकों ने बताया कैसी है शाहरुख खान की ‘पठान’

शाहरुख खान की पठान का पहला शो थिएटर्स में हाउसफुल रहा और फिल्म को लेकर दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं. फैंस अपने सुपरस्टार को लंबे समय बाद पर्दे पर देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर ये दीवानगी मुंबई से लेकर दिल्ली-यूपी तक सब जगह दिखाई दे रही है.

दर्शक कहीं भरी सर्दी में सुबह फिल्म देखने पहुंचे हैं तो कहीं टिकट की लंबी लाइनें दिखाई दे रही हैं. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि इस बार फैंस शाहरुख खान के इस नए अवतार को बड़े पर्दे पर देखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते.

फैंस शाहरुख खान स्टारर को ब्लॉक बस्टर बता रहें हैं. फिल्म में शाहरुख का एक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस फिल्म देखने के बाद थिएटर्स के बाहर जमकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिए इस दौरान का वीडियो भी शेयर किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम का एक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

सलमान खान की एंट्री से फैंस खासा खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म में सलमान खान की एंट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

शाहरुख खान और पठान की तस्वीरों वाली टीशर्ट पहनकर आए सभी फैन्स ने पठान और शाहरुख के समर्थन में नारे लगाए, झूमते हुए फिल्म ‘पठान’ के गाने गाये और डायलॉग्स भी बोलकर बताए. फैन्स ने कहा कि चार साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख के लौटने से शाहरुख का नहीं, बल्कि दर्शकों का वनवास खत्म हो रहा है.

यह भी पढे –

जानिए,इन बीमारियों की वजह से भी बढ़ सकता है वजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *