भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान के निधन के बाद ऐसे हैं पत्नी नेहा के हालात

भाबीजी घर पर हैं के अभिनेता दीपेश भान का 22 जुलाई 2022 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी और एक साल का बेटा है. दीपेश के निधन के बाद उनकी पत्नी नेहा भान अपने बेटे को अच्छी जिंदगी देने के लिए काफी स्ट्रगल कर रही हैं. इस आर्टिकल में जानेंगे कि दीपेश के जाने के बाद नेहा पिछले एक साल से कैसे अपना घर चला रही हैं.

डिप्रेशन से जूझ रही हैं नेहा

नेहा ने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं और एक समय ऐसा आया जब उन्हें नहीं पता था कि वह अपने 1.5 साल के बेटे के साथ हर समय अपने पापा को जो बुलाता था कैसे अपनी लाइफ को आगे चलाएंगी. उनके पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं था.

मेकअप और हेयर आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया

नेहा ने अपने और अपने बेटे की लाइफ को चलाने के लिए मेकअप और हेयर आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया. वह वर्तमान में एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की हेल्प कर रही हैं और उन फंक्शन में जा रही हैं जहां सेलेब्स को मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट की जरूरत होती है. उन्होंने हाल ही में एक इवेंट से पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी.

​सौम्या टंडन ने फंडरेज़र के जरिए होम लोन चुकाने में मदद की

नेहा ने दीपेश के इंस्टाग्राम हैंडल पर सौम्या टंडन को होम लोन के लिए बड़ी रकम चुकाने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया था. नेहा ने कहा, “जब अचानक मेरे पति का निधन हो गया, तो मेरे पास कर्ज चुकाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था. उस समय सौम्या टंडन मेरी जिंदगी में आईं और उन्होंने फंडरेजर शुरू किया उन्होंने मदद की”.

दोनों की हुई थी अरेंज मैरिज

दीपेश और नेहा की मुलाकात एक अरेंज मैरिज सेटअप के जरिए हुई और दोनों ने 3 महीने के अंदर शादी कर ली. दीपेश और नेहा को 2021 में बेटा हुआ और उनके लिए सभी चीजें बेहतर होने लगी थीं, तभी दिल का दौरा पड़ने से दीपेश का निधन हो गया.

भगवान को कुछ और ही मंजूर था

नेहा ने शेयर किया कि दीपेश अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेलना चाहते थे. हालांकि, उन्हें दिल का दौरा पड़ा और पलक झपकते ही सब कुछ बदल गया. नेहा ने आगे बताया, ‘दीपेश हमारे बेटे को बेहतरीन जिंदगी देना चाहते थे’.

यह भी पढे –

‘गदर 2’ की आंधी के बीच रविवार को ‘Dream Girl 2 ’ ने भी किया कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *