लेखक (राहुल से)- ‘दस साल लिखते रहने के बाद मुझे पता चला है कि
मुझमें साहित्य सृजन की प्रतिभा बिल्कुल नहीं है।‘
राहुल (लेखक से)- तो फिर तुमने लिखना छोड़ दिया?
लेखक (राहुल से)- ‘नहीं तब तक मैं काफी मशहूर हो चुका था।‘😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
मालिक गुस्से में नौकर से- ‘मैं एक घंटे से घंटी बजा रहा हूं।’
नौकर तुरंत बोला- आप मालिक है। एक घंटे तो क्या आप सारे दिन घंटी
बजा सकते है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक बॉस दूसरे बॉस से- तुम्हारा कर्मचारी इतना ईमानदार है, लेकिन तुम
हमेशा उसकी बुराई क्यों करते रहते हो?
बॉस – ताकि कोई उसे फुसलाकर न ले जाए।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
राहुल ने मुकेश से पूछा तुमने वाकई उस लड़की से शादी करने का पक्का
फैसला कर लिया है?
मुकेश – हां यार, अब मजबूरी है।
राहुल – कैसी मजबूरी है?
मुकेश -वह लड़की इतनी मोटी हो गई है कि मंगनी में जो अगूठी मैंने उसे
दी थी, वह उतरती ही नहीं है।
ड्राइंग रूम में सजे शेर को देखकर मेहमान ने मेजबान से पूछा, ‘बड़ा
सुन्दर शेर है। इसे कहां से लाये हो?’
मेजबान बोला, ‘श्रीलंका से, जब वहां मैं और चाचा शिकार खेलने गए थे।’
मेहमान – ‘इसके पेट में क्या भरा है?’
‘मेरे चाचा।’ मेजबान बोला।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक सेठ जी अपने बेटे को स्कूल में दाखिल कराने गए तो प्रिंसीपल ने
कहा, ‘सेठ जी, आपने देर कर दी, अब तो कोई भी सीट खाली नहीं है।’
‘आप चिंता मत करे लड़के को दाखिल कर ले, बैठने के लिए कुर्सी मैं घर
से भेज दूंगा।’😜😂😂😂😛🤣