उमराह से आने के बाद राखी सावंत ने उतार फेंका बुर्का और हिजाब

राखी सावंत अपने ड्रामा को लेकर चर्चा में रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल राखी और उनके एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी जमकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में राखी सावंत ने अपना नया हेयर कट करवाया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर वह काफी चर्चा में आ गई है.

उमराह से आने के बाद Rakhi Sawant ने उतार फेंका बुर्का और हिजाब

उमराह से आने के बाद राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक आटो में बैठकर गाना गाते नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं कि उनका जीवन कोरा कागज, कोरा ही रह गया. ड्रामा क्वीन आगे कहती हैं कि उनकी जिंदगी कटी पतंग सी हो गई है. वो कहती हैं, ‘आदिल तुमने मुझे बर्बाद कर दिया. मेरे बाल चले गए. तुमने मेरे पैसे लूट लिए’.

राखी ने कहा कि वह इमोशनली टूट गई

इसके अलावा राखी एक वीडियो में कहती नजर आई कि आदिल ने उन्हें बहुत परेशान किया, जिसकी टेंशन से उनके बाल झड़ने लगे. राखी का कहना है कि उनके लंबे बाल थे, जो रोज स्ट्रेस से झड़ने लगे और अब उनके बाल थोड़े ही बचे हैं. राखी ने कहा कि वह इमोशनली टूट गई हैं और उन्होंने डिप्रेशन में होने और आदिल की वजह से अपने दोस्तों और सारे पैसे खोने के बारे में भी खुलकर बात की.

आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

आगे राखी बोलती हैं कि आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. उसने मेरे सभी दोस्त, पैसे और सब कुछ ले लिया, मैं महंगी कारों में घूमता था लेकिन अब मुझे ऑटो में सफर करना पड़ता है.

यह भी पढे –

‘कच्चा प्याज’ खाने से डायबिटीज, बीपी सहित इन गंभीर बीमारियों से मिल जाएगी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *