Pathaan के बाद अब Kangana Ranaut ने बॉलीवुड को दी वॉर्निंग बोली, ‘पॉलिटिक्स से दूर रहो वरना…’

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी हैं. वहीं हाल ही में ट्विटर पर कमबैक करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत भी ‘पठान’ को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं. इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को नसीहत देते हुए ट्वीट किया है.

दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर ‘पठान’ की तारीफ की थी. आलिया ने लिखा था, ‘प्यार हमेशा जीतता है.’ वहीं करण ने लिखा ‘लव फॉरएवर ट्रम्प्स हेट.’ इसी पर निशाना साधते हुए कंगना ने शनिवार को ट्वीट किया, “बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू हेट से सफर कर रहे हो , अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना ‘नफरत पर जीत’ तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी.

कंगना के लेटेस्ट ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए, ट्विटर यूजर्स के एक सेक्शन ने कहा कि कंगना अपने पर्सनल प्रॉफिट के लिए पठान के बारे में ट्वीट कर रही थीं. एक ट्वीट में लिखा था, “चलो पठान को साइड में करते हैं…’नफरत पर जीत’ का एक और उदाहरण है कि कैसे आपकी पिछली नौ फिल्में एक के बाद एक धराशायी हो गईं. दर्शकों ने कंगना को खारिज कर दिया है, हम जानते हैं अब आप वहां जाने के लिए बेताब हैं जहां स्मृति ईरानी (भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री) हैं.”

बता दें कि शुक्रवार को ट्वीट्स की एक सीरीज में, कंगना ने ‘पठान के नफरत पर प्यार की जीत’ का दावा करने वालों पर भी निशाना साधा था. कंगना ने ट्वीट किया था, ‘जो लोग दावा कर रहे हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत है, मैं सहमत हूं, लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर? 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म, जो हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और आईएसआई को अच्छी रोशनी में दिखाती है, सफलतापूर्वक चल रही है.

एक्ट्रेस ने यह भी ट्वीट किया था, “यह भारत का प्यार है जिसने नफरत और दुश्मनों की क्षुद्र राजनीति पर जीत हासिल की है. लेकिन वे सभी जो हाई उम्मीदें रखते हैं प्लीज ध्यान दें … पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है … गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम… जय श्री राम.’

इससे पहले, कंगना ने पठान की सफलता पर कमेंट करते हुए कहा था, ‘ऐसी फिल्में चलनी चाहिए.’ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैप पार्टी में उन्होंने कहा था, ”पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्म चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है, हिंदी सिनेमा को फिर से गौरव दिलाने के लिए हम जो कर सकते हैं वह करें.’

यह भी पढे –

शाहरुख खान की ‘पठान’ में दीपिका और जॉन का एक्शन देख आप भी कहेंगे वाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *