मजेदार जोक्स: सपने में भगवान से मिलने के बाद

सपने में भगवान से मिलने के बाद एक शराबी खुश होकर बोला…

ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है।

चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,

सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो

कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।

इस वास्तुकार से मेरा घर बनवा दो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।

टिंकू बोला,टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।

टीचर: नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।

अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।

टीचर: बेटा, क्लास में सोते नहीं है।

टिंकू: नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।

टीचर: अच्छा, तो क्या बोले भगवान?

टिंकू: भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कल कोई बात नहीं हुई थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू डॉक्टर के पास गया: डॉक्टर ने पूछा-कौन सा ग्रुप है आपका

टिंकू-नादान परिंदे

डॉक्टर- Blood Group पूछ रहा हूं व्हाट्सएप की औलाद…

किसी लड़की को मारने का आसान तरीका😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: फोन पर इतनी धीमी आवाज में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *