ज्विगाटो’ फिल्म से बी-टाउन में तहलका मचाने के लिए तैयार कपिल शर्मा इन दिनों इंटरव्यूज में कई तरह के खुलासे कर रहे हैं. पहले उन्होंने अपने एंग्जाइटी और डिप्रेशन का राज खोला और अब उन्होंने खुलासा किया कि वह शादी के बाद आखिर किसके कहने पर अपने शो पर हीरोइनों के साथ फ्लर्ट करते हैं.
कपिल शर्मा को हमेशा कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में आईं एक्ट्रेसेस के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जाता है. साल 2018 में गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बाद कपिल शर्मा थोड़े सुधर गए थे. फिर दो बच्चे हुए, तब तो उन्होंने एक्ट्रेसेस संग फ्लर्ट करना ही छोड़ दिया था. शो में सीधे स्टार्स से उनकी फिल्मों के बारे में पूछते थे, लेकिन फिर उन्होंने सोनी टीवी के कहने पर एक्ट्रेसेस संग फ्लर्ट करना पड़ा.
हाल ही में, कपिल शर्मा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में आए. कपिल ने शहनाज से कई सारी बातें कीं. इस दौरान जब शहनाज ने कपिल से एक्ट्रेसेस संग फ्लर्ट करने के बारे में सवाल किया तो आखिरकार कपिल के मुंह से सच निकल गया.
कपिल ने बताया कि, वह हीरोइनों के साथ चैनल के कहने पर फ्लर्ट करते हैं. शादी के बाद कपिल को हीरोइनों के साथ फ्लर्ट करने में शर्म आती थी और दो बच्चों के बाद मानो वह बिल्कुल बदल गए थे. शो में वह फ्लर्ट की बजाय उनकी फिल्में या फिर किस्सों के बारे में पूछते थे, लेकिन एक बार उन्हें चैनल की तरफ से मेल आया, जिसमें कहा गया कि वह कपिल के फ्लर्ट वाले पार्ट को मिस कर रहे हैं. इस पर एक सर्वे भी हुआ, जिसमें काफी लोग कपिल शर्मा के फ्लर्टिंग वाले पार्ट को मिस कर रहे थे.
यह भी पढे –
मुंह में होने वाले सफेद छाले शरीर में होने वाली इन गंभीर बीमारियों का देती हैं संकेत,जानिए