मजेदार जोक्स: बाबाजी का सत्संग सुनने के बाद

बाबाजी का सत्संग सुनने के बाद पिंटू अपनी महबूबा के पास जाकर बोला…

पिंटू -हम आपका दिल नहीं तोड़ना चाहते हैं, पर रिश्ता जरूर तोड़ना चाहते हैं।

महबूबा ने पूछा ऐसे क्यों कर रहे हो?

पिंटू बोला: बाबाजी का सत्संग सनुकर आ रहा हूं।

वो कह रहे थे- आज से ही माया को छोड़ दो और शान्ति के साथ रहो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अख़बार में एड छपा ‘पुराना मोबाइल दो और नया लो” !!

पिंटू उसके बताये पते पर गया पर वहां कोई दुकान नहीं थी,

वहां खड़े 2 लड़कों से एड के बारे में पूछा,

लड़के बंदूक निकाल कर बोले-एड हमने ही दिया था,

निकाल पुराना मोबाइल और जाकर नया ले ले !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरे होंठ कितने खराब हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *