‘वेलकम’ के 15 साल पूरे होने के बाद,अनिल कपूर ने अपने किरदार को लेकर की बात

साल 2007 की सुपर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ (Welcome) के आज यानी (21 दिसंबर) को 15 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म में मजनू भाई का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor)ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये उनके अबतक के पंसदीदा किरदार में से एक है.

आपको शायद याद होगा…अनिल कपूर के इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारे मीम्स भी वायरल हुए थे.ये किरदार काफी फेमस रहा और इसमें मजनू भाई की मशहूर घोड़े वाली पेंटिंग भी काफी सुर्खियों में रही.

एक्टर ने शेयर की दिल की बात
इसको लेकर एक्टर ने शेयर किया, “ये मेरे पास स्वाभाविक रूप से और अनीस (Anees)भाई ( फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी ) के लेखन और डायरेक्टर के साथ आया और नाना के उदय भाई के रूप में सही सह-कलाकार होने के कारण इसे और भी आसान और मजेदार बनाया दिया था. मैं सोशल मीडिया पर इसके डायलॉग्स और मीम्स देखता हूं, जो कि काफी हैरान कर देने के साथ ही बहुत खुशी देता है. ये कैरेक्टर मेरे सबसे पंसदीदा किरदार में से एक है और इस फिल्म के डायलॉग्स सुनते ही तुरंत आपका मुड बदल देगा.”

अनिल ने याद की शूटिंग के दिनों को याद
जिसके बाद एक्टर ने टीम के साथ फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा, ” अक्षय खन्ना, नाना, परेश और कैटरीना के साथ सेट पर काम करना बहुत ही शानदार पल था और फाइनल टेक के बाद हम कैमरे के बाहर खूब हंसते थे.

‘वेलकम’ फिल्म में इन सितारों ने किया है काम
सुपरहिट फिल्म ‘वेलकम’ का डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee)ने किया था. वहीं इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में नाना पाटेकर (Nana Patekar), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal), मलाइका शेरावत (Mallika Sherawat)और फिरोज खान (Feroz Khan)ने एक साथ काम किए थे.

यह भी पढे –

बढ़ते वजन पर पाना है काबू तो खाएं लोबिया चाट, स्वादिष्ट भी और सेहतमंद भी,जानिए बनाने का सही तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *