जानें आखिर ‘कैट’ के किस मुश्किल सीन के लिए Danish Sood को करना पड़ा गया था गुरुकोन-डी का इस्तेमाल

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की ‘फेम गेम (Fame Game)’ में एक होमोसेक्सुएल कैरेक्टर को निभाने वाले दानिश सूद का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के उन अभिनेताओं (Actors) में लिया जाता है जो अपने कैरेक्टर के अंदर पूरी तरह से घुस जाने की कला (Art) को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. इस रोल के अलावा दानिश सूद ने रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए शो ‘कैट’ में उनके छोटे भाई का रोल निभाया था जो कि एक ड्रग्स एडिक्ट होता है.

रणदीप हुड्डा को लेकर खुलासा

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपने एक खास बात चीत के दौरान दानिश सूद ने रणदीप हुड्डा के साथ काम करने को लेकर अपनी बात को शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं रणदीप हुड्डा का पहले से ही फैन रहा हूं और जब वो सेट पर आए तो वो उससे पहले ही स्क्रिप्ट के साथ पूरा एक साल बिता चुके थे और वो बहुत ही ग्रेट एक्टर हैं. मैने हमेशा उन्हें फॉलो किया. उनके साथ काम करना काफी दिलच्सप रहा. इसके साथ उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाने से परहेज नहीं किया.’

कैट के मुश्किल दृश्यों के बारे में

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की तारीफ करने के बाद दानिश सूद (Danish Sood) ने ‘कैट (Cat)’ के मुश्किल सीन्स पर बात करते हुए कहा कि ‘जब मुझे सड़क पर ड्रग्स लेने के सीन को शूट करना था तो मैं काफी तनाव में आ गया और वो सीन भी काफी लंबा था. उस मुश्किल सीन को शूट करते हुए मैने अपने पास मौजूद ढेर सारी ग्लूकॉन-डी (Glucon-D) का इस्तेमाल किया और मैं इस बात को भी देखना चाहता था कि क्या मैने अच्छा किया.’

यह भी पढे –

थायराइड के बारे में ज्यादातर लोगों को ये गलतफहमियां हैं , कहीं आप भी तो नहीं है इसका शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *