कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ की एडवांस बुकिंग शुरू

शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ से बॉलीवुड को 2023 में एक बहुत जरूरी धमाकेदार शुरुआत मिली है और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. दरअसल कार्तिक आर्यन ने पिछले कुछ सालों में खुद को एक काबिल स्टार के रूप में साबित किया है ऐसे में ‘शहजादा’ से काफी उम्मीदें की जा रही है.

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ की प्री-सेल शुरू हो चुकी है. वैलेंइटाइन्स डे पर तो ऑडियंस को लुभाने के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग पर ऑफर भी दिया गया. जिसके तहत 14 फरवरी को टिकट की बुकिंग कराने वालों को दूसरा टिकट फ्री मिला. वहीं एडवांस बुकिंग में फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एडवांस बुकिंग नंबर शेयर किए.

रिलीज से पहले ही शहजादा कई करोड़ बटोर चुकी हैं. फिल्म ने जहां म्यूजिक राइट्स की सेल कर 10 करोड़ कमाए तो वहीं सैटेलाइट्स राइट्स बेचकर 15 करोड़ बटोरे और फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से 40 करोड़ की डील भी की है.

कार्तिक आर्यन और कृति सेननन की ‘शहजादा’ 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े के लीड रोल वाली तमिल फिल्म ‘आला वैकुण्डपुल्ला’ की हिंदी रीमेक है. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं फिल्म अपने हिट ट्रैक ‘कैरेक्टर ढीला 2’ और कार्तिक और कृति के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ काफी बज क्रिएट कर चुकी है.

यह भी पढे –

28 साल बाद भी थिएटर में धाक जमाए बैठी है शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘डीडीएलजे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *