अक्सर गर्मियों में ही इन समस्याओं का ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है। गर्मी में तेज धूप व खूब पसीना के कारण स्वभावतः शरीर के कई भागों में पसीना होने के कारण त्वचा में कई तरह की समस्याएँ जैसे कि जलन होना, खुजली होना या त्वचा का लाल होना इत्यादि नजर आने लगती हैं। इसी तरह के कई अन्य लक्षण भी इसके साथ ही उभरने लगते हैं।आज हम आपको बताएंगे स्किन रैशेज को ठीक करने वाले घरेलु उपचारों के बारे में ।
इनमें से कई लक्षण तो स्पष्ट नजर आते हैं जैसे कि त्वचा में लालिमा का नजर आना या कई बार सूजन का होना, त्वचा के कुछ हिस्से में जलन महसूस होना और इसके साथ ही विषाणुओं के संक्रमण के कारण आपके त्वचा पर लालिमा लिए हुए छोटे-छोटे दाने अथवा चकत्ते नजर आ सकते हैं।
आपको बता दें कि स्किन में रैशेज आने के कई कारण होते हैं जैसे कि चेचक, मिजल्स, रुबेला एवं हर्पिस इत्यादि विषाणुओं के संक्रमण के कारण हो सकते हैं। लेकिन कई बार इसके होने कारण किसी दवा विशेष से रिएक्शन, कॉस्मेटिक्स, अनियमित आहार, साबुन, अथवा कोई इत्र भी हो सकती है। हालांकि कई बार ये स्वतः ही ठीक भी हो जाते हैं लेकिन फिर भी आपको इसे किसी चिकित्सक को अवश्य दिखाना चाहिए।
गर्मियों में स्किन रैशेज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय हो सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं:
नींबू का रस: नींबू का रस गर्मियों में स्किन रैशेज को कम करने में मदद कर सकता है। नींबू के रस को राश वाले क्षेत्रों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
शहद: शहद में एंटी-इन्फ्लामेटरी गुण होते हैं और त्वचा को सुखावने की क्षमता होती है। राशी वाले क्षेत्र पर शहद लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
ठंडा पानी: ठंडा पानी राश के क्षेत्र पर लगाने से त्वचा की सूजन और जलन कम होती है। ध्यान दें कि पानी बहुत ठंडा नहीं होना चाहिए।
एलो वेरा: आलो वेरा में शान्ति प्रदान करने के गुण होते हैं और त्वचा को सूखने से बचाते हैं। आलो वेरा के ताजा गेल को राशी वाले क्षेत्र पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
नमक का गरम पानी: नमक को गरम पानी में मिलाकर एक कप पानी बनाएं और इसे राशी वाले क्षेत्र पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडा करने में मदद कर सकता है।
ये घरेलू नुस्खे गर्मियों में स्किन रैशेज को कम करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन यदि समस्या गंभीर है या लंबे समय तक बनी रहती है, तो डॉक्टर से परामर्श करना सबसे उत्तम होगा।
यह भी पढ़ें: