अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने गुजरात के खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी की योजना इस आरई पार्क में 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने की है, जिसके अगले पांच वर्षों में चालू होने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान होगा।
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘अडाणी ग्रीन एनर्जी, सौर और पवन के लिए दुनिया के सबसे व्यापक नवीकरणीय ऊर्जा परिवेश में से एक का निर्माण कर रही है।” उन्होंने कहा कि खावड़ा आरई संयंत्र जैसी साहसिक तथा अभिनव परियोजनाओं के जरिए एजीईएल उच्च वैश्विक मानक स्थापित करना और गीगा-स्केल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए दुनिया की योजना तथा निष्पादन मानकों को फिर से लिखना जारी रखता है।
बयान में कहा गया कि एजीईएल के पास नौ गीगावॉट से अधिक का परिचालन नवीकरणीय खंड है, जो भारत में सबसे बड़ा है और 12 राज्यों में फैला हुआ है। एजीईएल ने कहा कि उसने आरई पार्क पर काम शुरू करने के 12 महीने के भीतर 551 मेगावाट की सौर क्षमता चालू कर दी, जिसकी शुरुआत सड़कों तथा संपर्क कनेक्टिविटी सहित बुनियादी ढांचे के विकास और एक आत्मनिर्भर सामाजिक परिवेश के निर्माण से हुई।
– एजेंसी