‘अली बाबा- दास्तान ए काबुल’ ( Ali Baba-Dastaan E Kabul) टीवी सीरियल फेम तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने हर किसी को हिला के रख दिया है. पिछले दो दिनों से लगातार तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं. रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद भी तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है.
27 दिसंबर को होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस होने के नाते तुनिषा शर्मा ने बहुत कम समय में अपनी कमाल की एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. लेकिन इस 20 वर्षीय एक्ट्रेस का इस तरह से मौत को गले लगाना फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. शनिवार को सेट पर ही तुनिषा शर्मा ने फांसी लगाकर अपने जीवन की कहानी को समाप्त कर दिया.
ऐसे में 2 दिन करीब बीतने के बाद भी तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. दरअसल, तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार में देरी की असली वजह है उनके परिवार के सदस्यों का आना बताई जा रही. तुनिषा की मौसी इंग्लैंड में रहती हैं, ऐसे में वहां से आने में उन्हें देरी हो रही है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में देरी हो रही है.
दम घुटने से हुई तुनिषा शर्मा की मौत
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस की पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस केस को लेकर मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने सूबे के वालिव पुलिस स्टेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि तुनिषा शर्मा की मौत दम घुटने (फांसी लगाने की वजह) से हुई है. हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है और एक्ट्रेस की आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने में छानबीन कर रही है.
यह भी पढे –