आदिल दुर्रानी के केस में पुलिस कस्टडी मिलने पर बोलीं एक्ट्रेस राखी सावंत

राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पति आदिल दुर्रानी पर कई आरोप लगाए थे जिसके बाद आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया था और अब कोर्ट में भी केस चल रहा है. इन सबके बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) लगातार मीडिया में आकर अपने पति आदिल दुर्रानी से जुड़े केस के अपडेट दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत कहती सुनी जाती है कि आज राखी सावंत को न्याय नहीं मिला है बल्कि हिंदुस्तान की एक पीड़ित महिला को न्याय मिला है.मैं ये कहना चाहती हूं कि पहली बार इतिहास रचा गया है पहले शादी होती है फिर सुहागरात होती है ये पहली बार ऐसा हुआ है कि पहले सुहागरात हुई है फिर शादी हुई है. इसका मतलब ये है कि आरोपी की पहले पुलिस कस्टडी मिलती है फिर ज्यूडिशियल कस्टडी मिलती है लेकिन आदिल वाले केस में पहले ज्यूडिशियल कस्टडी मिली और अब पुलिस कस्टडी मिली है.

राखी आगे कहती हैं कि पुलिस कस्टडी मिलना बहुत जरूरी है वरना कैसे पता चलेगा कि मेरा क्या नुकसान हुआ है. मेरे पैसे गए, मेरा जेवर गया और जो भी मेरी धाराएं हैं वो कैसे साबित होंगी. वो पुलिस कस्टडी में ही साबित होंगी.

बता दें कि, एक्ट्रेस राखी सावंत ने आईपीसी की धारा 498ए, 377, 406, 323,504, 506 के तहत आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. शिकायत में आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और करीब डेढ़ करोड़ की ठगी करने के भी आरोप हैं. राखी ने अपनी शिकायत के आधार पर सबूत भी पेश किए हैं. आदिल पर राखी का सबसे गंभीर आरोप अप्राकृतिक यौन संबंध है. वहीं इससे पहले, मामले के बारे में बात करते हुए आरोपी आदिल दुर्रानी के वकील ने कहा था, “मेरा मुवक्किल नरक से गुजरा है और उसने आदिल खान के खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं, वे सबूतों के समर्थन में हैं.”

यह भी पढे –

बॉयफ्रेंड अर्सलान को कभी गले लगाते तो कभी कडल करती नजर आईं ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *