कभी बिकिनी पहनने से एक्ट्रेस Nushratt Bharuccha को था परहेज, सालों बाद यूं हुई कायापलट

नुसरत भरूचा इन दिनों फिल्म अकेली को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है. वहीं प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में नुसरत ने फिल्मों में बिकिनी पहनने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. प्यार का पंचनामा में उन्हें बीच सीक्वेंस के लिए बिकिनी पहननी थी लेकिन उन्होंने डायरेक्टर को ऐसा करने से साफ-साफ मना कर दिया था. हालांकि आज के दौर में वो बॉलीवुड की हॉट बिकिनी बेब्स में से एक हैं. अब नुसरत की ये कालापलट हुई कैसे चलिए बताते हैं आपको.

नुसरत ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस पर बात की और बताया कि साल 2011 में आई प्यार का पंचनामा के एक बीच सीन के लिए उन्हें बिकिनी पहनना था. लेकिन जैसे ही उन्हें ये बात पता चली तो उन्होंने फिल्म के निर्देशक लव रंजन को कहा था कि वो इसमें कम्फर्टेबल नहीं हैं. क्योंकि ना तो वो इसके लिए मेंटली तैयार थीं और ना ही अपनी बॉडी को लेकर पॉजीटिव. उन्होंने तब कहा था कि पूरी जिंदगी उन्होंने बिकिनी नहीं पहनी है इसलिए वो नहीं जानती थीं कि उसमे कैसे वो सहज रहेंगी. इसलिए पहले पार्ट में उन्होंने बिकिनी नहीं पहनी थी.

लेकिन जब 2015 में प्यार का पंचनामा 2 आई तो उन्हें बिकिनी पहनने में जरा भी झिझक महसूस नहीं हुई. क्योंकि इन चार सालों में उन्होंने अपने हॉलीडे, वेकेशन पर बिकिनी पहनना शुरू कर दिया था. चूंकि रीयल लाइफ में बिकिनी पहनी तो स्क्रीन पर उसे फ्लॉन्ट करने के लिए उन्हें कॉन्फिडेंस मिला. लिहाजा वो नो बिकिनी गर्ल से सो हॉट बिकिनी गर्ल बन गईं और आज वो इसे पूरे कॉन्फिडेंट के साथ पहनती हैं.

अकेली में निभाएंगी दमदार किरदार
फिल्म अकेली का ट्रेलर सामने आ चुका है जो इराक में सिविल वॉर छिड़ने के बाद वहां फंसी पंजाबी की एक लड़की की कहानी है जो हर तरह के शोषण का शिकार होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारती और भारत वापस लौटती है. उस लड़की का किरदार नुसरत बखूबी निभाती नजर आएंगी. वैसे आपको बता दें कि नुसरत को इंडस्ट्री में 17 साल हो चुके हैं. साल 2006 में जय संतोषी मां से उन्होंने डेब्यू किया था.

यह भी पढे –

गाय भैंस का दूध भी भूल जाएंगे जब पिएंगे ये वीगन मिल्क, जानिए घर पर बनाने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *