एक्ट्रेस गौहर खान मां बनने वाली हैं …बड़े मजेदार अंदाज में शेयर की गुड न्यूज

टीवी इंडस्ट्री की बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज सुनाई है.

गौहर के घर आएगा नन्हा मेहमान
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 7 की विनर’ गौहर खान ने 25 दिसंबर 2020 में कोरियोग्राफर जैद दरबार से शादी की है. अब कपल ने सोशल मीडिया पर अपने पहले बच्चे की घोषणा कर दी है. एक्ट्रेस ने हसबैंड जैद दरबार को टैग करते हुए एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया हैं. इसमें कपल जल्द दो से तीन होने की बात कह रहे हैं.

इन टीवी सेलेब्स ने कपल को दी मुबारकबाद
बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस गौहर खान को मां बनने के लिए फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. टीवी स्टार्स में किश्वर मर्चेंट, सोफी चौधरी, युविका चौधरी, कृति खरबंदा ने भी कपल को मुबारकबाद दी है.

ओटीटी पर दिल जीत रही हैं गौहर खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर खान इन दिनों छोटे पर्दे का साथ छोड़ वेब और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर धमाल मचा रही हैं. अपने शानदार अभिनय के चलते गौहर खान ने तांडव, साल्ट सिटी और बेस्टसेलर सहित ओटीटी स्पेस रिलीज से दर्शकों को इम्प्रेस किया है.

कुछ ऐसा है गौहर खान का करियर
हाल ही में, रिलीज हुए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के गाए गाने ‘बारिश में तुम’ पति जैद दरबार के साथ गौहर खान की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई थी. गौहर खान के करियर की बात करें तो वह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. गौहर को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 7 से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी और उन्होंने शो जीता भी.

यह भी पढे –

शरीर के लिए बेहद जरूरी है नमक, कम हो जाने पर हो सकती है गंभीर बीमारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *