एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी के बाद पति शाहनवाज शेख के साथ पहली होली सेलिब्रेट की

होली का त्योहार रंगों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. 7 मार्च और 8 मार्च 2023 को पूरे देश में होली मनाई जा रही है. त्योहारों की बात आती है, तो सेलिब्रिटीज इसमें पीछे कैसे रह सकते हैं. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी होली मनाती दिखाई दीं. इस साल उनके लिए होली काफी खास है, क्योंकि शादी के बाद वह पहली बार इसे सेलिब्रेट कर रही हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है, जो उनके प्री-होली फोटोशूट का है. वीडियो में वह और उनके पति शाहनवाज शेख रंगों में सराबोर हैं. वह अपने पति के साथ रोमांटिक होती हुई भी नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था, जो पूरी तरह अलग-अलग रंगों से भरा हुआ था. वहीं, उनके हसबैंड व्हाइट शर्ट और डेनिम पैंट में दिख रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ उर्फ देवोलीना ने फैंस के साथ जाहिर किया कि वह अपने पति के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट नहीं कर पाईं, लेकिन अब मैं सारे फेस्टिवल को एंजॉय करूंगी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्री-वेडिंग शूट नहीं कर पाई तो क्या हुआ, अब सारे करूंगी. सैय्यां हैप्पी होली.”

देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ 14 दिसंबर 2022 को कोर्ट मैरिज की थी. उन्होंने अचानक गुपचुप शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. शादी से पहले देवोलीना ने शाहनवाज को करीब 3 साल तक डेट किया था. शादी के बाद एक्ट्रेस हर फेस्टिवल को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं.

देवोलीना टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें ‘साथ निभाना साथिया’ से पहचान मिली है. वह ‘बिग बॉस 13’ और ‘बिग बॉस 14’ में भी नजर आई हैं.

यह भी पढे –

जानिये कैसे आपका पेट भी देता है हार्टअटैक का संकेत

Leave a Reply