एक्ट्रेस Celina Jaitly ने अमिताभ बच्चन के सपोर्ट में उठाई आवाज

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अंकाउट से ब्लू टिक हटने के बाद अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी उनके सपोर्ट में आवाज उठाई है. दरअसल, हाल ही में ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन न होने के चलते कई बड़े यूजर्स के ट्विटर अंकाउट से ब्लू टिक हटा दिया था, जिसमें एक्टर अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल था. वहीं ट्विटर ने बाद में यह घोषणा की थी कि जिनके ट्विटर पर 1 मिलियन से ऊपर फॉलोअर्स हैं, उन्हें कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

इसी के चलते सोमवार को एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अमिताभ बच्चन के सपोर्ट में एलन मस्क को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा- डियर एलन मस्क मैं पूरे सम्मान और एक प्रशंसक के तौर पर आपका इस तथ्य पर ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं कि अमिताभ बच्चन जैसे ग्लोबल आइकन से आपके मंच ट्विटर को बड़ी विश्वसनीयता मिलती है. अमिताभ बच्चन जैसे आइकन लोगों ने ही आज ट्विटर को इतना विश्वसनीय बनाया है.

दरअसल, पिछले हफ्ते ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा था- ” T 4627, अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम. ए! ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर. अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फोलोअर, नील कमल फ्री. हमार तो 48.4 m हैं , अब ?? खेल खतम, पैसा हजम.” अमिताभ बच्चन ने कहा था कि आप अब 1 मिलियन फॉलोअर से ऊपर के लोगों के लिए ब्लू टिक फ्री बता रहे हो जबकि हमारे तो 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके बावजूद भी हमसे पैसे लिए गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब तो ब्लू टिक वापस लगा दीजिए. ताकि लोग जान जाएं कि हम ही रियल अमिताभ बच्चन हैं.

यह भी पढे –

जानिए क्यों सेट पर गुलशन ग्रोवर से आज भी डरते हैं लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *