एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी ने बदले बयान तो एक्टर के भाई ने कसा तंज

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ समय से गलत कारणों से सुर्खियों में हैं. एक्टर की पत्नी से चल रहे उनके विवाद के बाद अब उनकी नौकरानी का मामला सामने आया था. इसी घटनाक्रम में, नवाज के भाई शमास ने नौकरानी सपना के बारे में एक ट्वीट किया. सपना ने नवाजुद्दीन पर कई आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्होंने अपने आरोप वापस ले लिए.

नवाजुद्दीन के भाई शमास का उनसे लंबे समय से मतभेद चल रहा है. अब सपना के बयान बदलने पर उन्होंने नवाज पर निशाना साधा है. शमास ने ट्वीट में कर नवाज पर सपना को पैसे देकर बयान बदलने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ”स्क्रिप्टेड है ये, कितनो को ख़रीदोगे? बैंक बैलेंस ख़त्म ना हो जाये – आपका तो अब काम भी चौपट है और रुकी फ़िल्मों के कारण फ़िल्म इंडस्ट्री का 150 Cr अटका रखा है.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह दुबई में बुरी हालत में थी और एक्टर के मैनेजर ने सपना को अपने टेस्टीमनी से नवाज का नाम हटाने की धमकी दी थी. वकील रिजवान सिद्दीकी ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सपना की हालत से जुड़ी जानकारी साझा की थी. इसके बाद अब सपना ने एक नया वीडियो जारी कर कहा है कि नवाज की टीम ने उनसे बात की है और सैलेरी देने का वादा किया है. साथ ही उनका दुबई से वापस इंडिया आने का भी इंतेजाम करने का वादा किया है.

बीते कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उनकी पत्नी और उनके भाई से विवाद चल रहा है. इंडस्ट्री में भी ये बात लम्बे समय से सामने है कि नवाज और शमास के बीच अनबन चल रही है. कुछ साल पहले, शमास ने नवाज के काम को देखा और यहां तक कि नवाज की मुख्य भूमिका वाली एक फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ भी निर्देशित की.

वहीं, उनकी पत्नी आलिया भी काफी समय से नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि एक्टर ने उन्हें उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया है और खाना तक खाने के पैसे उनके पास नहीं हैं.

यह भी पढे –

गर्म पानी के साथ लहसुन Health के लिए है रामबाण, फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *