लंबे समय से एसिडिटी कर रही है परेशान,तो अपनाये ये घरेलु नुस्खे

पेट में गैस की परेशानी से मरोड़ उठती है और त्योहार का रंग फीका हो सकता है. ऐसे में गैस और एसिडिटी की समस्या से बचने के लिए आप हर्बल ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह काफी कारगर होता है. इसे बनाना भी बेहद सिंपल है. इसका साइड इफेक्‍ट भी सेहत पर नहीं पड़ता है. होली के दिन आप इसे बनाकर घर पर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका सेवन कर सकते हैं या किसी दूसरे की मदद कर सकते हैं.

हेल्‍थलाइन की एक खबर के मुताबिक, मसालेदार और चटपटा खाना और सही समय पर भोजन न लेने से एसिडिटी की समस्या होने लगती है. अगर इसका सही समय पर इलाज न कराया जाए तो यह कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकती है. ऐसे में हर्बल ड्रिंग काफी काम आ सकता है। यह ड्रिंक माइग्रेन, ओबेसिटी, हार्मोनल असंतुलन, थायराइड, PCOS, गट हेल्थ में भी काफी फायदेमंद होता है.

पानी – 2 गिलास
कड़ी पत्ता – 10 पीस
अजवाइन – 3 पत्ता
सूखी धनिया – 1 चम्‍मच
जीरा – 1 छोटा चम्‍मच
इलायची – 1 पीस
अदरक कद्दूकस – 1 इंच

एक बड़ा सा बर्तन लें और उसमें सारी सामग्री डालकर गैस पर मीडियम आंच पर चढ़ा दें.
जब यह उबलने लगे तो आंच को थोड़ा सा कम कर लें और बर्तन को ढंक दें.
करीब 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें और इसे ऐसे ही छोड़ दें.
अब इसे छन्‍नी से अच्छी तरह छान लें. गैस दूर करने का ड्रिंक तैयार हो गया है.
इस ड्रिंक में आप चाहें तो टेस्‍ट के लिए काला नमक, नींबू या शहद मिला सकते हैं.

यह भी पढे –

जानिए,आसान तरीकों से कैसे करें जीभ की सफाई, मुंह भी रहेगा स्मेल फ्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *