Abhishek Bachchan ने मां Jaya पर खूब लुटाया प्यार,देखिये

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन आज अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर सेलेब्स, करीबी से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई और शुभकामनाए दे रहे हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन ने एक अलग अंदाज में अपनी मां जया बच्चन को बर्थडे विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां जया के साथ अपनी एक अनसीन फोटो पोस्ट की है

तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन ब्लैक सूट और जया व्हाइट पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे को हग किया है. अभिषेक बच्चन ने इंस्टा हैंडल पर फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे पता है कि ये सबसे अच्छी फोटो नहीं है, लेकिन इमोशन खुला और स्पष्ट है. जन्मदिन मुबारक हो मां. मैं आपसे प्यार करता हूं. एक एक्टर के रूप में मेरे पहले ऑफिशियल पब्लिक फंक्शन की ये तस्वीर है. मेरी पहली फिल्म रिफ्यूजी का म्यूजिक लॉन्च. मुझे आशा है कि मैं उन्हें मुझ पर गर्व करने की वजह देना जारी रखूंगा.

नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नानी जया बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म शोर से जया बच्चन की एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें देखा जा सकता है कि जया साड़ी और सनग्लासेस पहने हुए दिख रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नानी. द रियल पावरहाउस. वह शख्स जो हम सबको को जोड़े रखता है. आई लव यू.’

बताते चलें कि जया बच्चन बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. मूवी में वह रणवीर सिंह की मां और धर्मेंद्र की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. शबाना आजमी और आलिया भट्ट भी फिल्म का हिस्सा हैं.

यह भी पढे –

स्किन के लिए ही नही खाने के लिए भी एलोवेरा की ये रेसिपी हैं वरदान,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *