आईओसी एथलीट कमीशन के उपाध्यक्ष बने अभिनव बिंद्रा

भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के एथलीट आयोग का दूसरा उपाध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले, बिंद्रा को 2018 में एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। वहीं, पोलैंड की साइक्लिस्ट माजा व्लोस्जकोव्सका को बिंद्रा के साथ उपाध्यक्ष चुना गया है।

सम्मानित महसूस कर रहा हूं
बिंद्रा ने खुशी जताते हुए कहा कि आईओसी एथलीट आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के तौर पर चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं दुनियाभर केे खिलाडि़यों के सर्वश्रेष्ठ हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं सुनिश्चित करूंगा कि उनकी आवाज सुनी जाए। वहीं, आईओसी ने कहा कि आइस हॉकी खिलाड़ी एम्मा टेरहो को एथलीट आयोग के रूप में अध्यक्ष के तौर पर फिर चुना गया है।