मजेदार जोक्स: अब्बू तुम तो संत अन्थोनी स्कूल में

राजू: अब्बू तुम तो संत अन्थोनी स्कूल में पढ़ते हो। तुम्हारी अंग्रेजी तो अच्छी होगी ही। अच्छा बताओ “बैंड और हसबैंड” में क्या फ़र्क है?
अब्बू : वैरी सिंपल … वादकों द्वारा कुछ ख़ास मौकों पर बजाये गए यंत्र को “बैंड” कहते है। जबकि पत्नियों द्वारा कभी भी, कहीं भी बजाये गए व्यक्ति को हसबैंड कहते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अब्बू : बड़े भाई आज इतनी सुबह-सुबह सज-धज कर कहाँ चल दिए?
राजू (अपने कपड़ों पर सेंट छिड़कते हुए): आज तो वैलंटाइन डे है छोटे। मैंने भी अपनी गर्ल-फ्रैंड को डेट दे रखी है। पूरा दिन घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे और क्या?
अब्बू : बड़े भइया धीरे बोलो अगर भाभी जी ने सुन लिया तो आज ही “बेलनखाईंग डे” भी हो जायेगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अब्बू (सुबह के वक्त चाय पीते हुए): बड़े भाई ये पति और चायपत्ती में क्या फर्क है?
राजू (बेहद मरे हुए अंदाज में, गरम चाय को फूंकते हुए): चायपत्ती जो होती है एक बार में उबाल कर उसका सारा रंग उड़ जाता है। जबकि पति का रंग पत्नी के तानों और पिटाई से जीवन भर उडता रहता है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताए एक नदी है जिसमे एक मगरच्छ

Leave a Reply