मजेदार जोक्स: एक औरत बड़ी परेशान सी

चिंटू – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,

पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं

पिंटू – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया

बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक औरत बड़ी परेशान सी अंदर आयी

औरत – मेरी तबियत बहुत खराब है

डॉक्टर – दवाई लिख देता हूँ
आपको आराम की जरुरत है

औरत – आपने मेरी जीभ तो
देखी ही नहीं

डॉक्टर – उसे भी सख्त आराम की जरुरत है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू – आज कल मेरा दिमाग बहुत तेज
चल रहा है,

पिंटू – कैसे पाजी?

चिंटू – मैंने अब सर्दी में एसी लगवा लिया है,

पिंटू– अबे इतनी सर्दी मे एसी?

चिंटू – भाई मैंने एसी उल्टा लगवाया है,

वो गर्म हवा अंदर देगा, ठंडी हवा बाहर😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 15 फलों के नाम बताओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *